Saturday 22 January 2022

चमकता हुआ चेहरा पायें इस ख़ास चीज़ को यूज़ करके | 100% Herbal Natural Soap | Homemade Soap

 

#homemadesoap #naturalbeauty #herbalsoap चमकता हुआ चेहरा पायें इस ख़ास चीज़ को यूज़ करके | 100% Herbal Natural Soap | Homemade Soap

        आयुर्वेदिक हर्बल नहाने का साबुन घर पर बनाने के लिए सबसे पहले 1 किलो नेचुरल ग्लिसरीन युक्त सोप बेस की आवश्यकता होती है इसके बाद 1 किलो ग्लिसरीन सॉप बेस में 200 ग्राम नीम की पत्तियों का जूस डालते हैं इसके बाद गजुलाब जल की आवश्यकता होती है इसके बाद 15 से 20 ग्राम चंदन पाउडर की आवश्यकता होती है इसके बाद सौ से डेढ़ सौ ग्राम एलोवेरा जेल की आवश्यकता होती है 20 ग्राम हल्दी की आवश्यकता होती है इसके बाद 40 पत्ते तुलसी के डालने की आवश्यकता होती है इसके बाद 4 विटामिन ई के कैप्सूल इसमें में डालने की आवश्यकता होती है इसके बाद पांच से 10 ग्राम शहद की आवश्यकता पड़ती है इसके बाद एक कपूर की टिक्की की आवश्यकता पड़ती है और इसके बाद इसमें कड़ी पत्ते के 20 से 22 पत्तों की आवश्यकता पड़ती है और इसके बाद 4 से 5  पीपल के पत्तों का रस एवं इसके बाद पपड़ी के 4स्व 5 पत्तों के रस की आवश्यकता पड़ती है इन सभी को एक साथ मिक्स करके धीमी आंच पर पकाना होता है जब यह लिक्विड फॉर्म में आ जाता है तो ऐसे सोप मोड में डाल कर जमा किया जाता है आपकी साबुन 2 से 3 घंटे बाद तैयार हो जाती है यह साबुन चेहरे की त्वचा के लिए प्राकृतिक निखार लाने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर होती है इस तरह की साबुन मार्केट में मिल पाना काफी मुश्किल होता है इसलिए इस तरह की साबुन घर पर ही बनाई जा सकती है अगर आपको इस तरह की साबुन का व्यापार करना है इस तरह की साबुन बनानी है तो आप हमसे जुड़ सकते हैं हम आपको इसकी ट्रेनिंग देंगे जिसमें आप सभी चीजें अपने हाथ से बनाना सीखेंगे नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर हमें कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप कर सकते हैं ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं मैं पंकज कुमार आपकी हर संभव हेल्प करूंगा जिससे आप बढ़ती बेरोजगारी में अपना रोजगार करने में सक्षम होंगे थैंक यू.।

वाट्सअप, मोबाइल no 9027991140

Vedforcen@gmail.com

Add.siwsl khas meerut up pin 250501





No comments:

Post a Comment